आधार बायोमैट्रिक डेटा को ऑनलाइन ऐसे करें लॉक

आधार बायोमैट्रिक डेटा को ऑनलाइन ऐसे करें लॉक

ख़ास बातें

  • आधार वैरिफिकेशन के लिए बायोमैट्रिक डेटा का इस्तेमाल होता है
  • कई बार आधार बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के गलत इस्तेमाल के आरोप लगे हैं
  • आप यूआईडीएआई सर्वर पर जाकर बायोमैट्रिक इंफॉर्मेशन लॉक कर सकते हैं
आप जब आधार कार्ड बनवाते हैं तो इस दौरान आप अपने फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन डेटा को सरकार के साथ साझा करते हैं। इसे बायोमैट्रिक डेटा कहा जाता है। आधार वैरिफिकेशन के लिए बायोमैट्रिक डेटा का इस्तेमाल  होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर दिखाते हैं तो ऐसे में आप फिंगरप्रिंट के ज़रिए टेलीकॉम कंपनी को पहचान पत्र के ब्योरे को एक्सेस करने दे सकते हैं। ऐसा करके आप तेजी से आईडी की वैरिफिकेशन कर सकते हैं।

(पढ़ें: आधार कार्ड का स्टेटस पता करने का तरीका)

हालांकि, कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लोगों ने आधार बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कई दिनों से अपना आधार कार्ड इस्तेमाल भी नहीं किया है, लेकिन उन्हें यूआईडीएआई से ईमेल आया है कि उनके डेटा को बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के ज़रिए एक्सेस किया गया है। यह बेहद ही डराने वाला मसला है।

(पढ़ें: आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने का तरीका)

आप इस परिस्थिति से बच सकते हैं अगर आप यूआईडीएआई सर्वर पर जाकर बायोमैट्रिक इंफॉर्मेशन लॉक कर दें। इसका मतलब है कि आपके बायोमैट्रिक डेटा को किसी और के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। आप इसे इस्तेमाल में लाने से पहले अनलॉक भी कर सकते हैं। वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप इसे फिर से लॉक कर सकते हैं।

आप इस तरह से आधार यूआईडीएआई बायोमैट्रिक इंफॉर्मेशन को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं...
 
UIDAI

1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
2. 12 नंबर वाला आधार नंबर डालें।
3. इसके बाद आधार नंबर के नीचे नज़र आ रही तस्वीर पर दिख रहे सिक्योरिटी कोड को लिखें।
4. अब जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
5. इसके बाद वन टाइम पासवर्ड एसएमएस के ज़रिए आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेज जाएगा। इसके बाद उसी पेज पर ओटीपी लिखें।
6. वैरिफाई पर क्लिक करें
7. अब इनेबल बायोमैट्रिक लॉकिंग को चेक कर दें।
8. इनेबल बायोमैट्रिक लॉकिंग को चेक करने के बाद इनेबल को क्लिक करें।
9. अगर आप लॉक डिसेबल करना चाहते हैं तो इनेबल बायोमैट्रिक लॉकिंग को अनचेक कर दें। फिर डिसेबल कर दें।

इस तरह से आप अपने आधार यूआईडीएआई बायोमैट्रिक इफॉर्मेंशन को लॉक/ अनलॉक कर पाएंगे। ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से इसे अनलॉक भी कर सकते हैं।

बता दें कि बॉयोमैट्रिक डेटा को लॉक करने के बाद आप आधार पर आधारित ट्रांजेक्शन और रिक्वेस्ट को सिर्फ मोबाइल नंबर पर भेजे ओटीपी के ज़रिए वैरिफाई कर पाएंगे। थंब और आइरिस स्कैन वाली सुविधा खत्म हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने का तरीका, Download Aadhaar Card Online in Hindi

आधार कार्ड का स्टेटस पता करने का तरीका, Check Aadhaar Card Status Online in Hindi